The News15

पुलिस अधिकारी सबसे पहले हैं महिलाओं के रक्षक और भाई कहलाने के हकदार : आचार्या कृति शर्मा

Spread the love

कौशांबी वार्ड 72 के अंतर्गत आने वाले कौशांबी थाने में हुई बेहतरीन पहल। आचार्या कृति शर्मा के नेतृत्व में समाज की महिला शक्ति ने बांधी SHO सर्वेश पाल, राम मेहर सिंह मलिक और फिरोज खान सहित पुलिस अधिकारियों को राखी। आचार्या कृति शर्मा का कहना हैं की समाज में महिलाओं कीपुलिस अधिकारी सबसे पहले हैं महिलाओं के रक्षक और भाई कहलाने के हकदार : आचार्या कृति शर्मा

कौशांबी वार्ड 72 के अंतर्गत आने वाले कौशांबी थाने में हुई बेहतरीन पहल। आचार्या कृति शर्मा के नेतृत्व में समाज की महिला शक्ति ने बांधी SHO सर्वेश पाल, राम मेहर सिंह मलिक और फिरोज खान सहित पुलिस अधिकारियों को राखी। आचार्या कृति शर्मा का कहना हैं की समाज में महिलाओं की सुरक्षा में 24 घंटे तत्पर रहने वाले पुलिस अधिकारी हमारे भाई कहलाने के सबसे पहले हकदार हैं। दिन रात समय की परवाह किए बिना,किसी तीज त्योहार पर अपने घर परिवार की चिंता करे बिना अपने क्षेत्र और समाज की विशेषकर की महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस अधिकारी सदेव लगे रहते हैं ऐसे में उन्हें धन्यवाद करना और रक्षा सूत्र बांधना हर नारी का परम कर्तव्य हैं। इस अनूठी पहल से पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गए और SHO सर्वेश पाल जी ने नम आंखों से कहा की आप महिला शक्ति ही हमारी बहन हैं और आप क्षेत्र के लोग ही हमारा परिवार हैं। इस अवसर पर आचार्या कृति शर्मा के साथ सुनीता परवाल, मंजू, दीप्ति,सोनिका,अरुणा,रुचि और क्षेत्र की महिला शक्ति बड़ी संख्या में रही। सुरक्षा में 24 घंटे तत्पर रहने वाले पुलिस अधिकारी हमारे भाई कहलाने के सबसे पहले हकदार हैं। दिन रात समय की परवाह किए बिना,किसी तीज त्योहार पर अपने घर परिवार की चिंता करे बिना अपने क्षेत्र और समाज की विशेषकर की महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस अधिकारी सदेव लगे रहते हैं ऐसे में उन्हें धन्यवाद करना और रक्षा सूत्र बांधना हर नारी का परम कर्तव्य हैं। इस अनूठी पहल से पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गए और SHO सर्वेश पाल जी ने नम आंखों से कहा की आप महिला शक्ति ही हमारी बहन हैं और आप क्षेत्र के लोग ही हमारा परिवार हैं। इस अवसर पर आचार्या कृति शर्मा के साथ सुनीता परवाल, मंजू, दीप्ति,सोनिका,अरुणा,रुचि और क्षेत्र की महिला शक्ति बड़ी संख्या में रही।