The News15

पत्रकार हरविंद्र सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 4 बदमाशों को नामजद कर कुल 12 के खिलाफ किया बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

Spread the love

थाना शहर द्वारा उपयुक्त धाराएं न लगाने व सी आई ए में जांच भेजने की पुलिस अधीक्षक से की मांग

करनाल (ब्यूरों) : आखिरकार थाना शहर पुलिस ने पत्रकार हरविंद्र सिंह पर जानलेवा हमला करने, उसकी पत्नी को पुलिस चौंकी में अपशब्द बोलने अश्लील भाषा का प्रयोग करने, पत्रकार के नाबालिग नासमझ बेटे का मोबाईल तौडऩे व दुकानों पर कब्जा करने का प्रयास करने के आरोप में चार बदमाशों को नामजद कर कुल 12 बदमाशों के खिलाफ बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आंरभ कर दी है। थाना शहर पुलिस ने यह मुकदमा एसपी गंगाराम पुनिया को पीडि़त द्वारा दी गई शिकायत की डीएसपी से जांच करने के बाद आई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया है।

बताया जा रहा कि पीडि़त ने उस पर किए गए जानलेवा हमले की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई विडियों व एक शिकायत एसपी को देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिस की एसपी ने डीएसपी से जांच कराई और जांच में तत्थों को सही पाने के बाद थाना शहर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए। ज्ञात रहे कि पत्रकार पर आरोपियों ने 9 जनवरी 2025 की देर शाम को जानलेवा हमला किया था। बताया जा यहा है कि यह हमला एक साजिश के तहत किया गया। पत्रकार हरविंद्र सिंह द्वारा एसपी करनाल को दी गई शिकायत में बताया गया कि वह संत नगर करनाल का रहने वाला है और वो ब्राइट एल्युमीनियम के नाम से पिछले 27 साल से कैथल रोड पर पुल के नजदीक दुकान चलाता है और दुकानों के पीछे उसके भाई का लडका तरणदीप रहता है, जो कि जसप्रीत सिंह भिंडर सहित कई बदमाश युवकों के साथ उठता बैठता है। हरविंद्र सिंह ने बताया कि उसके भाई का लडक़ा उसके खिलाफ साजिश रचते हुए आए दिन झूठी दरखास्तें देता है व उससे झगडा करने की नीयत बनाए रखता है। उसी के चलते विगत 9 जनवरी 2025 की शाम करीब 6.20 बजे वह अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान के पीछे बाथरूम में पेशाब करने के लिए अंदर जाने लगा तो अंदर से उसने नया कुण्डा लगवा लिया था व उसे बंद करके बैठा था। उसने कुण्डा खुलवाने के लिए दरवाजा खटखटाया तब अंदर से तरणदीप निकला और उसे अंदर नहीं जाने दिया व उसे गालियां देने लगा। हरविंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान उसका नाबालिग बेटा जो नासमझ व दिमागी रूप से कमजोर है, उसने बोला कि मेरे पिता से ऐसे मत बोलो। तब तरणदीप ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ झगडा करने लगा तो उसने उसे दूर हटा लिया, लेकिन एक साजिश के तहत तरणदीप ने कुण्डी लगाई हुई थी और जसप्रीत सिंह, पुलकित, लाला का लडका सनी व अन्य तकरीबन 8 से 10 बदमाशों को हमला करने के लिए तैयार किया हुआ था और फोन करके उसने इन सभी को मौके पर बुला लिया। पत्रकार हरविंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान वो इनका वीडियों बना रहा था। इतने में जसप्रीत मोटर साइकिल पर आया और आते ही तरणदीप ने उसके मोबाईल को छीनकर जमीन पर फेंककर तोड डाला और तरणदीप व जसप्रीत ने उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावर हरविंद्र सिंह को खींचकर साथ लगते आरे में ले गए व इतने में बाकि सभी लडके भी वहां पर लाठी डण्डे लेकर आ गए और इन सभी ने उसे जमकर पीटा। उन्होंने बताया कि उस जगह पर पंकज नाम के युवक ने पुलिस को फोन करना चाहा तो उसका फोन भी जसप्रीत सिंह ने छीन कर तौड़ डाला व उन्होंने इस दौरान उसे तकरीबन 25 मिनट तक सिर में मुक्के मारे व लाठी डण्डों से जमकर पीटा। जसप्रीत ने पुलकित को बोला कि इसे आज जान से मारना है और उसके पीछे पहुंचकर जसप्रीत ने हरविंद्र सिंह के गले को बाजू से जकडकर जोर से दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इतने में पंकज ने उसे बचाया, इसके बाद इन्होंने उसे बदनाम करने की नीयत से उसकी वीडियों बनाई, जिसे बाद में व्हाट्सएप के कई गुरुपों में भी डालकर वायरल कर दिया। इधर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उसे पुलिस के डर से छोडा। इस दौरान आरोपियों ने उसकी एक वीडियों भी बनाई जिसमें झूठ बोलते हुए हरविंदर सिंह को बदनाम करने की भी कोशिश की। इधर यह सारा मामला दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी आ गया ओर एक वीडियो किसी नजदीक के दुकानदार ने भी बना ली थी । उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जब इस वारदात की सूचना उसकी पत्नी को मिली तो वह सदर बाजार पुलिस चौकी पहुंची तो जसप्रीत सिंह ने हरविंद्र सिंह की धर्मपत्नी को भी अपशब्द बोलते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग किया व उसकी पत्नी को नंगा करके घुमाने व अपने पास जबरदस्ती रख लेने की बात करते हुए अपशब्द भी बोले । हरविंद्र ने बताया कि इन बदमाशों से उसे व उसके परिवार की जान मॉल को खतरा है। आरोप है कि जसप्रीत द्वारा उसकी दुकानों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। रात को इन्होंने उसकी दुकान पर कब्जे की नीयत से ताला भी लगाया। हरविंद्र सिंह ने बताया कि इस बाबत 2 शिकायतें 15 दिन के अंदर अन्दर हरविंद्र सिंह द्वारा इससे पहले सदर बाजार चौंकी में दी गई थी जिसकी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी । इसके बाद दोबारा 9 जनवरी 2025 को ही पुलिस चौकी सदर बाजार में हमले के बाद पति पत्नी द्वारा 2 शिकायतें दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की थी। इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत पर पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा संज्ञान लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक से जांच कराई । जिस के बाद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(3), 190, 115, 324(4), 126,329(3), 62, 296, 351(2) के तहत थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया । इधर हरविंद्र सिंह ने इस मुकदमे में लगाई गई धाराओं पर ऐतराज जताया । उन्होंने कहा कि पहले से प्लानिंग करके मुझे मारने की कोशिश करने पत्नी को गलत बोलने आदि धाराएं FIR में न जोड़ने व जांच सदर बाजार पुलिस को सौपे जाने पर गहरा रोष प्रकट किया है। उनका कहना है कि सदर बाजार पुलिस चौंकी के इंचार्ज व पुलिस अधिकारियों ने उनके द्वारा दी गई शिकायतों पर पहले भी कार्यवाही नहीं की है और अब वह कैसे जांच व गिरफ्तारियां करेंगे । उन्होंने एसपी करनाल से मांग कि है कि इसकी जांच सी आई ए से कराई जाए, ताकि इस मामले के सभी आरोपियों को बेनकाब करते हुए पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके । उन्होंने मांग की कि इस जांच को निष्पक्ष रूप से कराकर उन्हें व उनके परिवार को इंसाफ दिलाया जाए ।