शिवरात्रि पर्व पर गौतमबुद्धनगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

0
45
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। श्रावण मास का शुक्रवार को शिवरात्रि पर्व है और बड़ी संख्या में कांवड़िये और शिव भक्त मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे तैनात है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने शिव रात्रि पर्व के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस के साथ परी चौक का दौरा किया है । उन्होंने संबंधित यातायात कर्मी को यातायात बाधित न होने देने के संबंध में निर्देश जारी किए। इसी क्रम में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने साथ पुलिस बल के साथ शिव रात्रि पर्व को देखते हुए थाना फेस 1 इलाके में चिल्ला बॉर्डर पर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

देखा जाए तो पुलिस ने मंदिरों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है और मंदिर के पास पहुंचने वाले रास्तों पर डायवर्सन भी किया गया है। हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़िये सीधे मंदिर पहुंच रहे हैं और गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है। आज का यह पावन पर्व श्रावण मास के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस पूरे सावन महीने में अपनी मनोकामना को लेकर कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं और वहां से गंगाजल लेकर वापस अपने मंदिर पहुंचकर शिव शंकर का जलाभिषेक करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here