The News15

एटीएम लूटकांड में शामिल हरियाणा के अभियुक्त को पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा

Spread the love

मोतिहारी । राज्य के विभिन्न जिलों तथा मोतिहारी में एटीएम काटकर लूट से संबंधित कई घटना घटित हुई है। कांड का उदभेदन के लिए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश में सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर-1 के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया एवं 25,000 रू० का पुरस्कार घोषित किया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने कांड के सफल उदभेदन करते हुए कुल 03 अपराधियों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज जा चुका है। इस क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आज छतौनी थानान्तर्गत बस स्टैण्ड के पास कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त तौफीक, जिला-नूह, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सदर 1 शिखर चौधरी कर रहे थे। टीम में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्रिपा राजपूत, परि० दारोगा प्रत्युष कुमार विक्की, पंकज कुमार, शशि भूषण, सिपाही नवीन कुमार, सहित सशस्त्र बल शामिल थे।