The News15

मारपीट मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

तुरकौलिया। जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के चिलरांव गांव में शीशम के गुल्ली (लकड़ी) को लेकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने चिलराव गांव के देवानंद कुमार, सेवक यादव व महेश यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को शिशम के लकड़ी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ था। जिसे लेकर मैना कुवर ने देवानंद कुमार, सेवक यादव, महेश यादव, राजकुमार, बनारसी राय, शोभा देवी, इंदू देवी सहित 10 लोगों को आरोपित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जहां उसने बताया था कि घर के पिछे रखें शिशम की गुल्ली को उक्त आरोपी जबरन उठा रहे थे। मना करने पर जानलेवा हमला करते हुए उसके पुत्र गोपाल राय और बहू कुसुम देवी को मार कर ज़ख्मी कर दिए थे। जहां पुत्र का सिर फोड़ दिए और बहू का हाथ तोड़ दिए हैं। सभी घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है। इसी मामले में गिरफ्तारी हुई है। बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी जारी है।