गन की नोक पर छिना छपटी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
3
Spread the love

आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 32 बोर और एक गाड़ी की बरामद

करनाल, (विसु)। थाना घरौंडा पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बसताडा टोल टैक्स के नजदीक गांव कुटेल के समीप नाकाबंदी करते हुए पांच आरोपी देवेश कौशिक पुत्र फुलकवार कौशिक निवासी जीवन विहार सोनीपत, नितिन पुत्र सोमबीर निवासी गांव संदाल खुर्द सोनीपत, राहुल पुत्र अनिल निवासी गांव ताजपुर तिहाड़ खुर्द सोनीपत और सूरज पुत्र रोहतास निवासी तारानगर कॉलोनी सोनीपत तथा नीतिन पुत्र सोमबीर निवासी राम नगर करनाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी व एक अवैध देसी पिस्टल 32 बौर बरामद की गई। इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक बलराज सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने लूट की यह वारदात 28 दिसंबर 2024 गन पॉइंट पर सोने की चैन और कुछ नगदी घरौंडा करनाल के क्षेत्र से की थी। उन्होंने बताया कि पहले वे गाड़ियों को चिन्हित करके फिर उनके सामने गाड़ी रोक कर गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे इस संबंध में आज आरोपियों माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here