Site icon The News15

पुलिस ने एटीएम बदल कर लोगों को चूना लगाने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

ऋषि तिवारी
नोएडा। पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ करना शुरू कर दिया जिसमें पुलिस थाना फेस-2 पुलिस और एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों के साथ मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए।

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा से0-82 कट भंगेल पर चेकिंग के कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके। इसके बाद मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल को मोड़कर नाले की पटरी पर भागने लगे। स्वयं को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को वही गिराकर दोनों अभियुक्त पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

घायल बदमाशो की पहचान हनीफ और शकील निवासी के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध देशी तमंचे 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व 26 एटीएम कार्ड भिन्न-2 बैंको के बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो एनसीआर क्षेत्र में लोगो की मदद के बहाने धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड को बदलकर उनके पैसै निकाल लेते थे। इनके सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version