Site icon

शराब तस्करी और हुड़दंग पर पुलिस की कार्रवाई, 6 कारोबारी एवं 2 पियक्कड़ गिरफ्तार

 एक महिला तस्कर भी शामिल

मंसूर. ए. बशीर। तुरकौलिया।

तुरकौलिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। हालिया कार्रवाई में पुलिस ने 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला समेत छह शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को भी पकड़ा गया है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार, जयसिंहपुर के चिलराव गांव से सुरेंद्र बैठा और बिग़ू राम, जबकि घरवारी टोला से जामुन मांझी को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही बसवरिया टोला में छापेमारी के दौरान महिला तस्कर उमरावती देवी उर्फ सविता देवी को 10 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया।

इसके अलावा, जयसिंहपुर जमुनिया गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे भैरव सिंह और जय किशोर कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

#शराबबंदी #तुरकौलिया #पुलिसकार्रवाई #महिलातस्कर #अवैधशराब #बिहारसमाचार

Exit mobile version