राम नरेश
मधुबनी । अमित शाह ने बिहार के मधुबनी में कहा कि जबतक भाजपा का एक भी सांसद रहेगा तबतक कोई भी एससी-एसटी ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। गृहमंत्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते थे कि 370 हटा तो खून की नदियां बह जायेगी। लेकिन 370 हटा और एक कंकड़ भी नहीं चला। शाह ने कहा कि पीओके हमारा था हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद रहेगा तब तक कोई एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है। विपक्ष झूठ फैला रहा है।अमित शाह ने कहा कि लालू यादव और कांग्रेस आरक्षण विरोधी हैं। विपक्ष ने तेलंगाना और कर्नाटक में मुस्लिम समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया है। यह एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर डाका है।
लालू जी भी बिहार में यही करना चाहते हैं। लालू यादव 15 साल बिहार में और 10 साल केंद्र की सत्ता में रहे मगर जननायक कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिया।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू 70 साल तक धारा 370 पर कुछ नहीं किया। राहुल बाबा कहते थे कि 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी। मगर 370 हटा और एक कंकड़ भी नहीं चला। श्यामा प्रसाद मुर्खजी का सपना पूरा हुआ। एक देश एक निशान।
उन्होंने कहा कि मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में अटल जी ने डाला। मोदी जी ने यूपीएस-बीपीएस में मैथिली को शामिल किया। आज इस भाषा के बच्चे इसका लाभ ले रहे हैं। मिथिला वालों बताओ कि मैथिली का सम्मान इटली वाले कर सकते हैं क्या?उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई करते हैं तो विपक्ष को तकलीफ होगी है। क्या भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिये।