Site icon

पीएनबी सीएसपी लूटकांड: चौथा आरोपी 22 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार

वैशाली | मोहन कुमार सुधांशु

गौरौल थाना पुलिस को पीएनबी सीएसपी लूटकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 19 फरवरी को हुए इस लूट में शामिल चौथे आरोपी चंदन कुमार को पुलिस ने 22 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही लूटकांड में शामिल सभी चार अपराधियों को पकड़ लिया गया है।

गौरौल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि लूटकांड के तुरंत बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को पिस्टल और 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चौथा आरोपी चंदन कुमार फरार हो गया था। लेकिन अब पुलिस ने उसे भी धर दबोचा है।

एसडीपीओ सुरभ सुमन ने कहा कि पुलिस का अनुसंधान जारी है और लूटकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। गौरौल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को प्रशासन ने सराहा है।

Exit mobile version