PM Modi का देश- विदेश में डंका, 78% रेटिंग के साथ, सबसे लोकप्रिय नेता

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता का डंका, देश – विदेश में बढ़ते जा रहा है । दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने, 22 देशों के दिग्‍गज नेताओं को पछाड़ कर, विश्व के सबसे ज़्यादा लोकप्रिय नेता होने का खिताब हासिल किया । Latest survey के मुताबिक, PM Modi 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए ।

दरअसल, अमेरिका की वैश्विक सर्वेक्षण कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने हाल ही में एक सर्वे किया है । सर्वे के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्‍गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है । ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ये रेटिंग 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की है । इस सर्वे के मुताबिक सितंबर 2021 के बाद PM Modi की लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है।

PM Modi ने 22 देशों के दिग्‍गज नेताओं को पछाड़ा

प्रधानमंत्री मोदी के बाद, दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर हैं । ओब्रेडोर की अप्रूवल रेटिंग 68 प्रतिशत है । वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज हैं, जिनकी रेटिंग 58% है । वहीं चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं, 52 प्रतिशत रेटिंग के साथ । ब्राजील के राष्‍ट्रपति लूला डी सिल्‍वा को 50 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवां स्‍थान मिला है।

Pm Modi Morning consult

गौरतलब है कि, विश्व के सुपरपावर कहे जाने वाले देश – अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के नेता टॉप 5 नेताओं की लिस्ट से बाहर हैं । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 6वें स्थान पर 40 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ हैं । उनके पीछे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हैं, उन्हें भी 40 फीसदी की रेटिंग मिली है ।

वहीं आयरलैंड के लियो वराडकर 37% रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर हैं । इसी के साथ, भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 30 प्रतिशत की रेटिंग मिली है । और फांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 29 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है ।

मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे कैसे होता है ?

मॉर्निंग कंसल्ट हरदिन करीब 20,000 से ज़्यादा ग्लोबल इंटरव्यू करता है । ग्लोबल इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ही मॉर्निंग कंसल्ट एक डेटा तैयार करता है । बात करें सैंपल साइज़ की तो अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है, वहीं अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच होता है । आयु, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में तो शिक्षा के आधार पर सर्वे को महत्व दिया जाता है । अमेरिका में सर्वे को नस्ल और जातीयता के आधार पर भी किया जाता है ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *