Site icon

पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार में जमुई से भरेंगे हुंकार

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। पीएम मोदी का बिहार दौरा शुरू होने वाला है। लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत पीएम मोदी चिराग पासवान के कोटे वाली सीट जमुई से करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जमुई में एक सभा को संबोधित करेंगे। बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी की ये पहली सभा है।
लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के तिथि की घोषणा होने के बाद से ही सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में लगी हुई है। इसी बीच पीएम मोदी भी बिहार में दनादन रैलियां करने जा रहे हैं। पीएम मोदी 72 घंटे के भीतर दो बार बिहार का दौरा करने जा रहे हैं। कल यानी 4 अप्रैल को पीएम जमुई में जनसभा करेंगे तो वहीं इसके बाद 7 अप्रैल को पीएम नवादा में रैली करने जा रहे हैं। नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
मालूम हो कि, बिहार में सात चरणों में चुनाव होगा। वहीं पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को नवादा, जमुई, गया, औरंगाबाद में होना है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर अधिकतर लोकसभा सीटों पर रैली कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को भी पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ सकते हैं। इसके अलावा पहले चरण की औरंगाबाद और गया सीट पर भी प्रचार के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली होने के आसार हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत का मंत्र दिया है ।

Exit mobile version