किसान आंदोलन के बीच आज पटियाला में रैली करेंगे पीएम मोदी

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के खिलाफ किसानों का विरोध जारी है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पटियाला में आज प्रधानमंत्री चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की यह रैली ऐसे वक्त में हो रही है जब किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. किसान यूनियनों ने एलान किया है कि वो पटियाला में पीएम मोदी की रैली का विरोध करेंगे. इसे दखते हुए पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर हजारों पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की कम से कम तीन कंपनियां तैनात की गई हैं.

प्रधानमंत्री पंजाब में आज और कल के दौरान तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पटियाला, जालंधर और गुरदासपुर शहर में रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली के दोरान किसानों के संभावित विरोध को देखते हुए राज्य पुलिस के 10,000 जवानों की तैनाती की गई है. उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र और किसानों के बीच जारी गतिरोध के बीच मोदी की यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. पीएम मोदी की रैली की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख पुलिस महानिदेशक गौरव यादव कर रहे हैं.

सुरक्षा को लेकर उठाए गए उपाय

पटियाला में पीएम मोदी की रैली राजा भलिंदर सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पोलो ग्राउंड) में होगी. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पटियाला में भारी वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट कर दिया गया है. रैली समाप्त होने तक पूरे जिले को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिले के सभी एंट्री प्वाइंटस पर सघन चेकिंग की जा रही है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी प्रदर्शनकारी किसान कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके. ‘हिंदुस्थान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर किसानों को शहर में प्रवेश नहीं करने देंगे. हालांकि किसानों से कुछ तय जगहों पर विरोध करने के लिए कहा गया था पर किसानों ने इनकार कर दिया.

प्रशासन ने की है पूरी तैयारी

इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पटियाला में पीए मोदी की रैली स्थल का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं पटियाला से चुनाव लड़ रही मौजूदा सांसद परनीत कौर ने कहा कि पटियाला के समस्याओं का समाधान सिर्फ पीएम मोदी ही कर सकते हैं. जबकि किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आएंगे तो किसान उन्हें काले झंडे दिखाएंगे. इधर जालंधर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा पर नज़र रखने के लिए करीब 4,000 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है.

अमृतसर से लुधियाना और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश-पठानकोट समेत कई मार्गों पर चलने वाले भारी और व्यावसायिक वाहनों का भी मार्ग बदल दिया गया है. इस बीच किसान मजदूर मोर्चा के संयोजन सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान नेताओं ने कहा कि उनके पास “एमएसपी पर कानून की मांग पर दबाव बनाने के लिए मोदी की रैली की ओर मार्च करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

  • Related Posts

    NCLT मुंबई के अफसर समेत 2 गिरफ्तार 

    नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 29…

    Continue reading
    डिफेंस डील पर बोले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह –  ‘क्यों करते हैं ऐसा वादा ?

    नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    आईपीएस के पति आईआरएस अधिकारी पर हमला!

    • By TN15
    • May 29, 2025
    आईपीएस के पति आईआरएस अधिकारी पर हमला!

    पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने जताई बातचीत की इच्छा : रणधीर जायसवाल

    • By TN15
    • May 29, 2025
    पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने जताई बातचीत की इच्छा : रणधीर जायसवाल

    इतिहास रचेगा इतिहास! 

    • By TN15
    • May 29, 2025
    इतिहास रचेगा इतिहास! 

    Hathras News : दोहरे हत्याकांड में फांसी की सजा!

    • By TN15
    • May 29, 2025

    NCLT मुंबई के अफसर समेत 2 गिरफ्तार 

    • By TN15
    • May 29, 2025
    NCLT मुंबई के अफसर समेत 2 गिरफ्तार 

    40 देशों की सैन्य नेतृत्व के साथ विशेष रूप से होगी बातचीत : CDS

    • By TN15
    • May 29, 2025
    40 देशों की सैन्य नेतृत्व के साथ विशेष रूप से होगी बातचीत  : CDS