चरण सिंह
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती देख बीजेपी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा को देखते हुए बीजेपी किसी भी हालत में हरियाणा को नहीं खोने देना चाहती है। हरियाणा में पीएम मोदी ने खुद चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। मोदी हरियाणा में दलितों पर डोरे डाल रहे हैं। पीएम मोदी ने सोनीपत रैली में कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया है।
पीएम मोदी हुड्डा राज में दलितों का उत्पीड़न और राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयान को आरक्षण के विरोध में जोड़ते हुए दलितों को बीजेपी से जोड़ने में लगे हैं। बीजेपी नेता कहते फिर रहे हैं कि राहुल गांधी ने आरक्षण के विरोध में जो बयान दिया है उससे हरियाणा का दलित बहुत नाराज है। जो दलित वोटबैंक कांग्रेस को जा रहा था वह राहुल गांधी के बयान और कुमारी शैलजा की नाराजगी के चलते बीजेपी की और जा रहा है। पीएम मोदी ने सोनीपत में लोगों को आगाह कर दिया कि यदि कांग्रेस की सरकार बनवा दी तो बहुत पछताओगे।
दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव अपनी रंगत पर आ गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से चुनावी रैली में के से बढ़कर एक दिग्गज पहुंच रहे हैं। बीजेपी की ओर से पीएम मोदी स्टार प्रचारक हैं। सोनीपत में हुई रैली में पीएम मोदी का प्रयास रहा कि कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा की नाराजगी को हवा दी जाये। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर न केवल दलित विरोधी होने का आरोप लगाया बल्कि कांग्रेस के डीएनए में आरक्षण का विरोध भी बता दिया।
पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस राज का डर भी पैदा किया। उनका कहना था कि भूपेंद्र हुड्डा के राज में दलितों के साथ अन्याय हुआ। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, शोषितों के साथ भी धोखा किया है। मोदी ने हुड्डा राज की बात करते हुए कहा कि 2014 में जब हुड्डा जी यहां सीएम हुआ करते थे, तब ऐसा कोई साल नहीं था जब दलितों के साथ अन्याय नहीं हुआ। अनेक दलितों के साथ अन्याय हुआ। हर कोई जानता था कि दलितों के खिलाफ कांग्रेस खाद-पानी देती है।
कुमारी सैलजा प्रकरण को पीएम मोदी ने ड्रामा करार दिया। उनका कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा ही गरीब और पिछड़ों को विकास से बाहर रखा है। जब-जब कांग्रेस सरकार से दूर रही है तब-तब गरीबों को उनका हक मिला है। जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है गरीबों और दलितों का हक छीना गया है।