द न्यूज 15
लखनऊ। गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है। साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं पंजाब में राहुल गांधी ने एक चुनावी रेली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर नोटबंदी से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप हैं। उधर गोवा में दोपहर एक बजे तक 44.62 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं उत्तराखंड में 35.21 फीसद वोटिंग हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं यूपी के फतेहपुर में सपा नेताओं ने पुलिस पर सत्तापक्ष के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है।
इस बीच कानपुर देहात में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राज में मुस्लिम लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। राज्य में अब कई और मुस्लिम लड़कियां स्कूल और कॉलेजों में जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या? अमित शाह क्या बोले: बता दें कि वोटिंग के बीच झांसी के मऊरानीपुर में एक चुनावी रैली कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया
बता दें कि यूपी में सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी वोटिंग का आंकड़ा सामने आया है। वहीं कानपुर देहात में एक चुनावी सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते बल्कि उत्तर प्रदेश में अब शानदार कावड़ यात्रा निकलती है, कोई उनकी यात्रा को रोकने का दुस्साहस नहीं कर सकता। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, नाम समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है।
रामदेव ने मतदान के बाद की ये अपील: गौरतलब है कि उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारत आने वाले 15-20 सालों में विश्व की महाशक्ति तभी बनेगा, जब हम एकजुट होकर अच्छे लोगों के लिए वोट करेंगे और अच्छी पार्टी के लिए वोट करेंगे। तभी यह संभव है।
बता दें कि सुबह 11 बजे तक उत्तराखंड में 18.97 प्रतिशत और गोवा में 26.63 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस बीच ANI न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश बड़े बाप के पुत्र हैं। वो 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ समय बिताते हैं। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार है इसलिए UP में 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज़ दी जा रही है। अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी। बड़े बाप के पुत्र हैं वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं।”
इस बीच कानपुर देहात में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राज में मुस्लिम लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। राज्य में अब कई और मुस्लिम लड़कियां स्कूल और कॉलेजों में जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या? अमित शाह क्या बोले: बता दें कि वोटिंग के बीच झांसी के मऊरानीपुर में एक चुनावी रैली कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया
बता दें कि यूपी में सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी वोटिंग का आंकड़ा सामने आया है। वहीं कानपुर देहात में एक चुनावी सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते बल्कि उत्तर प्रदेश में अब शानदार कावड़ यात्रा निकलती है, कोई उनकी यात्रा को रोकने का दुस्साहस नहीं कर सकता। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, नाम समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है।
रामदेव ने मतदान के बाद की ये अपील: गौरतलब है कि उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारत आने वाले 15-20 सालों में विश्व की महाशक्ति तभी बनेगा, जब हम एकजुट होकर अच्छे लोगों के लिए वोट करेंगे और अच्छी पार्टी के लिए वोट करेंगे। तभी यह संभव है।
बता दें कि सुबह 11 बजे तक उत्तराखंड में 18.97 प्रतिशत और गोवा में 26.63 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस बीच ANI न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश बड़े बाप के पुत्र हैं। वो 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ समय बिताते हैं। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार है इसलिए UP में 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज़ दी जा रही है। अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी। बड़े बाप के पुत्र हैं वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं।”