The News15

PM Modi in Bangalore : पीएम मोदी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का किया उद्घाटन

Spread the love

बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल की डिजाइन में दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक साफ नजर आती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। बता दें कि इस टर्मिनल की डिजाइन में दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक साफ नजर आती है। दरअसल नए टर्मिनल के बनने से एयरपोर्ट पर यात्रियों को संभालने की क्षमता भी बढ़ जाएगी और इसके साथ चेक इन और एमिग्रेशन के लिए काउंटर भी लगभग डबल हो जाएंगे। वर्तमान में बेंगलुरु एयरपोर्ट के करीब 2.5 करोड़ सालाना यात्रियों को संभालने की क्षमता है जो लगभग 5-6 करोड़ हो सकती है। वहीं टर्मिनल पर 17 सुरक्षा चेक इन लेन है। टर्मिनल के गेट लाउंज में बैठने की क्षमता भी 5,932  है।
वहीं पीएम मोदी ने बेंगलुरु ने नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। नादप्रभु केंपेगौड़ा के शहर का संस्थापक भी कहा जाता हेै। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने दो ट्रेनों (दक्षिण भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन) को भी हरी झंडी दिखाई।
दरअसल लिंगायतें के बाद कर्नाटक के दूसरे सबसे प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय में केम्पेगौड़ा सबसे प्रतिष्ठित माने जाते हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केम्पेगौड़ा को सम्मानित करके वोक्कालिगा समुदाय को लुभाने का प्रयास बीेजपी कर रही है। पीएम मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों के दो दिवसीय दौर पर हैं। पीएम मोदी आज कर्नाटक पहुंचे हैं। पीएम मोदी कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। वहीं 11 और 12 नवम्बर तक चार दक्षिण राज्यों के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामलि होंगे।