PM मोदी ने पंडित नेहरू का भाषण याद दिलाते हुए , कांग्रेस पर किया वार

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस पर PM नरेंद्र मोदी ने संसद में जवाब दिया. जिसमें वो विपक्ष पर जमकर निशाना साधते नज़र आए. उन्होंने कोरोना महामारी, महंगाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में कही गईं बातों को लेकर जवाब दिये|
PM मोदी ने जवाहर लाल नेहरू की कही बातों का हवाला भी दिया. इसके ज़रिए उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को तेज़ गति मिलने से गरीबों को फायदा होने की बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा, ”आज ग़रीब का घर भी लाखों से ज़्यादा कीमत का बन रहा है. जो पक्का घर पाता है वो लखपति की श्रेणी में आ जाता है. देश के गरीब से गरीब के घर में शौचालय बना है. कौन खुश नहीं है. ग़रीब के घर में रोशनी होती है तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती है.”
इन सब के बाद PM मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तीखे कटाक्ष किए. प्रधानमंत्री ने कहा, “आप में से बहुत हैं, जिनका कांटा 2014 में ही अटका हुआ है और उससे बाहर ही नहीं निकल रहा है. देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग देर से पहचाने हैं लेकिन पहचान गए हैं. क्या कारण हैं कि आप सोच नहीं पाते.”
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के रवैये को देख कर ऐसा लगता है कि वे अगले 100 साल तक सत्ता में नहीं आना चाहते. उन्होंने कहा, “आपने जब ऐसी तैयारी कर ली है तो फिर हमने भी कर रखी है.
इसके बाद उन्होंने विभिन्न राज्यों के नाम लेते हुए बताया कि कांग्रेस उन राज्यों में बरसों से सत्ता में नहीं आई है.
“नगालैंड के लोगों ने 24 साल पहले 1995 में आपके लिए वोट किया था. ओडिशा में 27 साल पहले आप सत्ता में थे. गोवा में 1994 में आपको पूर्ण बहुमत मिला था, 28 साल हो गए गोवा ने आपको फिर स्वीकार नहीं किया. 34 साल पहले त्रिपुरा ने आख़िरी बार आपको स्वीकार किया था.”
उन्होंने कहा कि सवाल चुनाव का नहीं है बल्कि नेक नीयत का है.
वे बोले, “जहां भी लोगों ने सही राह पकड़ ली है, वहां आप लौट नहीं पाए. हम एक चुनाव हार जाएं तो महीनों चिंतन चलता है. लेकिन आप इतने चुनाव हार गए, फिर भी न तो आपका अहंकार जाता है और न ही आपका ईको सिस्टम ऐसा करने देता है.”
इसके बाद शायराना अंदाज में पीएम मोदी ने कहा, “वे दिन को रात कहो तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वे दिन में नकाब ओढ़ लेंगे. ज़रूरत हुई तो हक़ीक़त को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे. वो मगरूर हैं ख़ुद की समझ पर बेइंतहां, उन्हें आईना मत दिखाओ, वे आईने को भी तोड़ देंगे.”
तभी विपक्ष के हंगामा करने पर पीएम मोदी ने कहा, ”सदन जैसी पवित्र जगह देश के लिए काम आनी चाहिए लेकिन दल के लिए काम आती है. जवाब देना हमारी मजबूरी बन जाती है.”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *