The News15

किसानों को कम और बीमा कंपनी को ज्यादा फायदे वाली है पीएम मानधन योजना !

Spread the love

चरण सिंह राजपूत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं कि उनकी हर योजना में पात्र व्यक्ति ठगा सा महसूस करता है। पीएम सम्मान योजना में सरकार ऐसे प्रदर्शित करती है कि जैसे कि किसानों को सरकारी धन लुटा रही है। किसान मानधन योजना को लेकर सरकार इतना प्रचार करती है कि जैसे कि किसान के बुढ़ापे की जिम्मेदारी सरकार ने ही ले ली है। इस योजना की व्यवस्था को देखो तो पाएंगे कि किसान पूरी जिंदगी पैसे देता ही रहेगा। इस योजना में 20-40 साल की उम्र वाले किसान ही पात्र माने जाएंगे। इस योजना में प्रति माह 55 -200 रुपये जमा कराने होंगे। इस योजना में 60 साल के बाद किसान को तीन हजार रुपये प्रति माह देने की व्यवस्था है। मतलब कम से कमल 20  साल और अधिक से अधिक 40 साल तक पहले पैसा जमा करो। यदि कोई किस्त मिस हो जाए तो दुनिया भर के झोल। साठ साल तक होने तक योजना चलेगी या नहीं चलेगी यह भी आने वाली सरकारों पर निर्भर करेगा। योजना में कितनी ईमानदारी बरती जाएगी यह सरकारी विभागों की व्यवस्था देखकर ही पता लगाया जा सकता है। वैसे भी आज के बीमारी और तनाव के दौर में कितने किसान जिन्दा रह पा रह रहे हैं। हालांकि किसान के मरने के बाद उसकी पत्नी को पेंशन देने की व्यवस्था है। किसान पेंशन मतलब योजना का लाभ लेने में लंबे समय तक इंतजार करना करना।
दरअसल पीएम मोदी का मकसद इस तरह की योजनाओं से बीमा कंपनियों को फायदा कराना है। एलआईसी इस हालांकि इस योजना के तहत देश में लाखों करोड़ों किसान प्रति माह 55-200 रुपये जमा करा रहे हैं। समझ लीजिये बीमा कंपनी कितना पैसा कमा रही होगी। योजना में 60 साल की उम्र के बाद किसानों को 3000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है। तब तक संबंधित कंपनी कहां होगी ? किस हाल में होगी ? कुछ नहीं कहा जा सकता है।  अगर कोई स्कीम छोड़कर जाता है तो उसे उस वक्त तक का जमा किया हुआ रुपया मिल जाने की बात है। क्या बीमा कंपनी आय फिर सरकारी विभाग में इतनी ईमानदारी है कि किसान का जमा पैसा उसे मिल जाये ? देश में एलआईसी, पियर लेस, सहारा जैसे कितनी कंपनियों ने लोगों का अरबों रुपए डकार रखा है। इस स्कीम में किसानों को सेविंग अकाउंट जितना ब्याज मिलने की बात है। सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है। यह जगजाहिर है। प्रधानमंत्री योजनाओं का फायदा लोगों को मिल रहा है या नहीं यह तो जमीनी स्तर पर सर्वे करने के बाद पता चलेगा पर पीएम मोदी योजना के तहत केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को देश के सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का दावा करती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में बहुत सी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है | PM Modi Yojana के तहत भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार कल्याणकारी कार्यक्रम महिला कल्याण, युवा कल्याण, कृषि कल्याण में चलाए जा रहे हैं | पीएम ऑपरेशन ग्रीन योजना,  मत्स्य सम्पदा योजना, विवाद से विश्वास योजना, पीएम वाणी योजना, उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, आयुष्मान सहकार योजना, स्वामित्व योजना, पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण तथा शहरी), आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, मातृत्व वंदना योजना, नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना, अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना, स्वनिधि योजना,  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना,  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फ्री सोलर पैनल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जैसी योजनाओं से यदि देश में फायदा मिला रहा है तो फिर लोग इतने परेशान क्यों हैं ? हर जगह लोग केंद्र सरकार को कोसते हुए दिखाई क्यों देते हैं ?