मुजफ्फरपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, तिलक मैदान में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने की।
अपने संबोधन में मुकुल ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को मिटाने के लिए नहीं लिखा गया था, बल्कि यह दलित, शोषित और वंचित वर्गों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय दिलाने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में ‘चार सौ पार’ का नारा देकर संविधान को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया।
सकरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उमेश राम ने बाबा साहेब के संदेश “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” को दोहराते हुए कहा कि वर्तमान में संविधान विरोधी ताकतों से संघर्ष की आवश्यकता है।
जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान लागू कर समाज के वंचित वर्गों को सम्मान दिलाया और अब राहुल गांधी समान आय के अवसर की वकालत कर रहे हैं, चाहे वह सरकारी हो या निजी क्षेत्र।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और जिला समाहरणालय जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर महताब आलम सिद्दकी, केदार पटेल, नवल किशोर शर्मा, डॉ. शंभू राम, जुही प्रीतम, सुधा पासी, विकास कुमार टुल्लु, विजय यादव, कौशल किशोर चौधरी, सुरेश चन्द्रवंशी, रामइकबाल राय समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply