इन्द्री (सुनील शर्मा)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड इन्द्री के गांव हिनौरी में प्ले स्कूल रेडीनेस मेला का आयोजन सुपरवाइजर मोनिका व प्ले स्कूल कोर्डिनेटर प्रिया की अध्यक्षता में किया गया।इस प्ले स्कूल रेडीनेस मेला में सुपरवाईजर मोनिका ने बताया कि सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील किया गया है। जिसका उद्देश्य पूर्व प्रारंभिक शिक्षा के लिए बच्चों को तैयार करना है। खंड के गांव हिनौरी में आयोजित प्ले स्कूल रेडीनेस मेला में बच्चों के अभिभावकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्ले स्कूल की नीतियों एवं योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इन प्ले स्कूलों में आंगनबाड़ी वर्कर्स 3 से 6 वर्ष आयुवर्ग तक के बच्चों का संपूर्ण विकास भी करवा रही है जिससे प्ले स्कूल में खेल-खेल के माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आगे स्कूल में जाकर बच्चे पढ़ाई में भी अव्वल रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक, बौद्धिक, रचनात्मक व भाषा विकास से संबंधित स्टॉल भी लगाई गई ।
इस प्ले स्कूल मेला कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी वर्कर्स वंदना, निर्मला, बबीता, सुमन, किरण, रानी व गांव की महिला पंच नीलम सिंह गांव की अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड इन्द्री के गांव हिनौरी में प्ले स्कूल रेडीनेस मेला का हुआ आयोजन
