Site icon

Planted Saplings : वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी : गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा। वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए Planted Saplings अभियान के तहत सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, दीदी की रसोई ट्रस्ट के अध्यक्ष रितु सिन्हा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा व सुमन चौहान, जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया, मधु शर्मा, सुधा आदि टीम सदस्यों ने संयुक्त रुप से बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर कई स्थानों पर पौधा रोपण किया।

 

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए Planted Saplings जरूरी है और सभी लोगों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं/ लोगों से लगाए गए पौधों को नियमित देखभाल किए जाने की अपील की। 

 

Exit mobile version