किरतपुर। स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अंतर्गत अंतरास्ट्रीय युवा दिवस एंंव स्वच्छ सारथी क्लब द्वारा स्वच्छ पाठशाला 2 के तहत नगर पालिका परिषद किरतपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर पीके चौहान एंव एमआईसी के प्रधाचार्य मजहर नामी को शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
सोमवार को नगर पालिका परिषद किरतपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ जागरूकता अभियान में अभूतपूर्व योगदान के लिये पीके चौहान व मजहर नामी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर पीके चौहान की अध्यक्षता व प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पालिका को स्वच्छता के मामले में नम्बर 1 रेंक लाने के लिये विशेष योगदान का आव्हान किया।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह, ज्ञानेश्वरानन्द, बाबूराम, सुंदर सिंह, मुस्तकीम, प्रशान्त, नासिर, शहज़ाद आलम रहे।