The News15

पिस्टल शूटिंग : पंजाब के विजयवीर और उदयवीर सिंधु ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

पिस्टल शूटिंग Pistol-Shooting-Punjab-Vijayveer-and-Udayveer-Sindhu

Pistol-Shooting-Punjab-Vijayveer-and-Udayveer-Sindhu

Spread the love

नई दिल्ली| पिस्टल शूटिंग में पंजाब के विजयवीर और उदयवीर सिंधु ने रविवार को यहां नई दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जूनियर की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर अपने राज्य को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया। विजयवीर ने 587 पॉइंट बनाकर उदयवीर को एक अंक से हरा दिया। वहीं, हरियाणा के शिवा नरवाल 582 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पंजाब की टीम ने इसी प्रतियोगिता में एक और स्वर्ण पदक जीता, जिसमें राजकंवर सिंह संधू (577), फतेहजीत सिंह (571) और अमनप्रीत सिंह (569) की तिकड़ी ने मिलकर 1717 के कुल स्कोर के साथ हरियाणा के 1715 अंको को पीछे छोड़ दिया। दिल्ली को एक जीत के साथ कांस्य पदक मिला।

हरियाणा ने दिन में एकमात्र स्वर्ण जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल की ‘सिविलियन’ प्रतियोगिता में जीता, क्योंकि अभिमन्यु यादव, समीर और जतिन ने पंजाब टीम को हरा दिया।