पीपराकोठी : चम्पारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक हर किशोर राय ने बेहतर कार्य के लिए पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान देते हुए बताया है कि थानाध्यक्ष श्री अख्तर ने क्षेत्र में काफी मेहनत एवं लग्न से कार्य को करते हुए विधि व्यवस्था एवं पर्व त्योहारों के अवसर पर शांति पूर्वक संपन्न कराया है। इसके साथ आशा के अनुरूप कांडो का निष्पादन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की है। जिस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा एवं बधाई के पात्र है। इसके लिए उन्हें एक सुसेवांक प्रदान किया गया है। आगे भी पूरी मुस्तैदी से कार्य करने की उम्मीद जताई है।
Leave a Reply