देवघर से लौट रही पिकअप पलटी, एक कांवरिया की मौत, कई घायल

समस्तीपुर: जिले के खानपुर प्रखंड के उदयपुर कॉलोनी से देवघर गए कांवरियों का एक जत्था, जो पिकअप से लौट रहा था, सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा सुबह करीब 5 बजे जलेबिया मोड़ के पास सुइयां क्षेत्र में हुआ, जिसमें पिकअप पलट गई।

हादसे में एक की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

पिकअप में 25 कांवरिये सवार थे, जिनमें से डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रेमचंद वर्मा को बेलहरा पीएचसी से रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। अन्य घायलों को बांका सदर, भागलपुर सदर और बेलहरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कुछ घायलों को सुइयां थाना 112 द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन करीब 12 लोग अब भी सड़क पर सहायता का इंतजार कर रहे हैं। घायलों में राजमणि देवी, प्रेमचंद, श्रवण कुमार, नीलम देवी, लक्ष्मीनिया देवी, डॉक्टर रणधीर, धीरज कुमार, हरिकिशन वर्मा, किरण कुमार और इंद्रजीत महतो शामिल हैं।घटना के बाद पूरे उदयपुर कॉलोनी में मातम का माहौल है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *