पटना में जबरिया शादी, 72 घंटे से लड़के को खोज रहा परिवार
पटना। बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक में रहने वाले शुभम कुमार का 5 दिसंबर को अपहरण हो गया। उसके बाद उसकी जबरन शादी करा दी गई। शुभम 18 साल का है। वह अपने चचेरे भाई की शादी में बारात के साथ बख्तियारपुर गया था। वहीं से कुछ दबंग लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। शुभम के जीजा प्रेम कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर के एक गांव में बारात में शामिल होने के दौरान शुभम का अपहरण हुआ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।