Site icon

जनवादी महिला समिति ने सेक्टर 50 की झुग्गी बस्ती में की  महिलाओं की बैठक 

जनवादी महिला समिति

द न्यूज 15 
नोएडा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संगठनात्मक चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत समिति की जिलाध्यक्ष चंदा बेगम व सचिव आशा यादव, वरिष्ठ नेता लता सिंह ने झुग्गी बस्ती सैक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक कर नई कमेटी का चुनाव किया जिसके तहत झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, कमेटी में अध्यक्ष- नन्दनी, उपाध्यक्ष- गुडिया,  सचिव- राखी, सहसचिव- सुदेश, कोषाध्यक्ष- सीमा को चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने भाजपा शासन में आम जनता की बढ़ती तकलीफों व महिलाओं के उत्पीड़न को रेखांकित करते हुए उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजई बनाने की अपील किया।

Exit mobile version