Site icon

जनसंदेश ही सर्वोपरि, भाईचारा बढ़े : रविन्द्र प्रधान जोगी

द न्यूज 15 
जलालाबाद (शामली )।  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ नें सपा नेता सलीम मलिक के निवास पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे शामली जिले की तीनों विधानसभा जीतने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जलालाबाद निवासी सपा रालोद गठबंधन उम्मीदवार अशरफ अली खान को विधायक बनने पर बधाई दी, सपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी नें उत्तर प्रदेश चुनाव मे जनसंदेश को सर्वोपरि बताकर थानाभवन विधानसभा की जीत आपसी भाईचारे की जीत बताई, जिससे हिन्दू मुस्लिम,एकता पुरे आगामी पांच वर्षो तक बढ़ेगी, बधाई देने वालों मे सपा नेता सलीम मलिक, हाफिज सलीम,अनुज सैनी, आँशु मलिक ,फारूक मंसूरी, रविन्द्र पाल, जावेद कुरैशी,राशिद मलिक, शराफ़त खान, सत्तार, शाहबुद्दीन मलिक, आरिफ़ पठान, आरिफ़ शाह, परवेज कुरैशी आदि नें मिठाई खिलाकर अशरफ अली खान के विधायक बनने पर सभी क्षेत्र वासियो हार्दिक आभार जताया…

Exit mobile version