बीमारी में लोग आराम करते हैं, झूठ नहीं बोलते : सम्राट चौधरी

0
45
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

पटना । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के मंडल आयोग वाले बयान पर हमला बोला और कहा कि लालू यादव झूठ बोलते हैं। उनको याद होना चाहिए कि उस वक्त वह बिहार के मुख्यमंत्री थे और केंद्र की बीपी सिंह सरकार को बीजेपी का समर्थन प्राप्त था। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने कहा कि मंडल आरक्षण जो है, उन्होंने ही लाया था।

हमको लगता है वह बुजुर्ग भी हो गए हैं, बीमार भी हैं। लालू जी को याद होना चाहिए। व जनता दल के नेता जरूर थे ,बीपी सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे तो मात्र 146 सांसद ही जनता दल के पास था। उस वक्त बीजेपी के पास 86 सांसद थे और उनके समर्थन से सरकार बनी थी। अटल जी और आडवाणी जी ने इस देश में मंडल कमीशन को समर्थन करके पिछड़ों को न्याय देने का काम किया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एक दम सही प्रश्न उठा रहे हैं कि लालू जी सिर्फ एक जाति धर्म के लोगों को आरक्षण के पक्ष में रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट मानना है कि अगर 1990 में भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन नहीं दिया होता तो ना मंडल खड़ा हुआ होता और ना लालू जी की उत्पत्ति होती और ना लालू जी मुख्यमंत्री भी नहीं बने होते।

सम्राट ने कहा कि लालू यादव मुख्यमंत्री भी बीजेपी के सहयोग से ही बने। इसलिए वह गलतफहमी में मत रहें और वह बार-बार झूठ बोल रहे हैं। पता नहीं बीमारी के समय लोग आराम करते हैं। वह लगातार झूठ बोलने का काम करते हैं। फेसबुक पर ट्विटर पर लिखते हैं संविधान खतरे में है।

उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए और 10 साल में पीएम मोदी ने 370 को उखाड़ फेंका। गलत जो कानून बने होंगे उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी, लेकिन हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि पिछड़ों का आरक्षण, दलित का आरक्षण, अति पिछड़ों का आरक्षण और स्वर्ण के गरीबों के आरक्षण को पूर्ण रूप से भारत की नरेंद्र मोदी की सरकार सुरक्षित रखने का काम कर रही है।

आरजेडी के सीटों के दावों पर सम्राट चौधरी ने कहा, “पहले ये खाता तो खोल लें। आरजेडी का पहले खाता खुलेगा तब तो सपना देखना चाहिए। पहले स्वस्थ हो लें। पिताजी स्वस्थ हो लें, बेटा भी स्वस्थ हो ले, तभी तो लड़ाई होगी। स्वस्थ ही नहीं हैं बेचारे लोग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here