असंध की जनता मेरा परिवार, विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी, डबल इंजन सरकार करेगी रफ्तार से कार्य : योगेंद्र राणा

0
8
Spread the love

विधायक योगेंद्र राणा गांव-गांव पहुंचकर कर रहे हैं धन्यवाद, असंध में 26 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विशाल रैली का दे रहे हैं निमंत्रण

करनाल, (विसु)। असंध विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी और असंध के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी। धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक योगेंद्र राणा गांव जयसिंहपुरा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

विधायक योगेंद्र राणा अपने प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के तहत प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार चुने जाने को लेकर गांव-गांव पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद कर रहे हैं। धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक का गांवों में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को असंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक विशाल रैली का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ता, मूनक ब्लॉक के सरपंच व ब्लॉक समिति के सदस्यों की बैठक ली और उनको जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने आह्वान किया कि इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत करें। जितनी ज्यादा संख्या रैली में पहुंचेगी उतने ही विश्वास के साथ असंध क्षेत्र के लोगों की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

विधायक ने असंध की जनता का विधानसभा चुनाव के दौरान अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी न होकर असंध के सभी लोगों की जीत है जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार प्रदेश में बहुमत हासिल करके प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने का काम किया है। यह भाजपा के लिए गर्व का विषय है। इस जनादेश की गूंज दूर-दूर तक है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, बीडीपीओ मूनक प्रशांत, बल्ला मंडल अध्यक्ष अमित राणा, असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, असंध ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि विक्रमजीत सिंह, मूनक ब्लॉक समिति चेयरमैन जितेंद्र संधू, वाइस चेयरमैन अजय कुमार, अजय बंबरेहड़ी, सरपंच पबाना विजय पाल, सुरजीत सरपंच बाल, रोहित पांचाल बल्ला, परवीन मूनक, तीजों देवी, सुरेंद्र कश्यप पाढ़ा, संजय पाल क़ुरलान, राजेश आर्य पाढ़ा, सुरेंद्र सरपंच रहाड़ा, जयबीर सरपंच सालवन, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

बॉक्स: विधायक योगेंद्र राणा ने गांवों में स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था के लिए 15 ई-रिक्शा को झंडी दिखाकर किया रवाना
विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को बीडीपीओ ऑफिस असंध से ब्लॉक के गांवों की स्वच्छता को सुचारू रूप से चलाने के लिए एमपी लेड स्कीम के तहत 15 ई-रिक्शा मुहैया कराई और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम बीडीपीओ एवं गांवों के सरपंच और सम्बंधित सफाई कर्मचारी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। विधायक ने कहा कि स्वच्छता और सफाई व्यवस्था हमारे शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इन ई-रिक्शा से गांवों में सफाई कार्य में तेजी आएगी और गंदगी का उठान जल्द हो सकेगा।

अधिकारी विकास कार्यों की गति को करें तेज : योगेंद्र राणा

विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को उपमंडल प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने असंध में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और कहा कि तेज गति से विकास कार्यों को पूरा करवाया जाए। इस मौके पर एसडीएम राहुल, बीडीपीओ प्रशांत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here