ठंड जनित बीमारियों का प्रकोप, बच्चे-बूढ़ों में बढ़ी परेशानी, बीपी-शुगर मरीजों की परेशानी भी ज्यादा
शालिनी तिवारी
मुजफ्फरपुर। जिले के बन्दरा प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्र में शीतलहर एवं ठंड के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन्दरा में ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पीएचसी में डॉक्टर पंकज ने बताया कि पीएचसी में हाल के दिनों में ठंड जनित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। सामान्यतः सभी तरह के मरीज आ रहे हैं। जिसमें ठंड से पीड़ित बीमारियों के ज्यादा है। बच्चे और बूढ़े ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नौशाद अहमद ने बताया कि डेढ़ सौ से 200 मरिज रोजाना पीएससी आ रहे हैं। जिनमें ज्यादातर ठंड जनित बीमारियों के चपेट में है। सर्दी, खांसी,बुखार, दस्त ,बीपी एवं सुगर आदि से पीड़ित लोग आ रहे हैं। कई लोगों को सुख सर्दी या खांसी की समस्या होती है।बीपी एवं सुगर पीड़ित मरीजों को खास सतर्कता की हिदायत दी जा रही है।
अलाव की व्यवस्था:
उधर ठंड को लेकर बन्दरा अंचल प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में कई जगहों पर सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था शुरू कराई गई है। सीओ अंकुर राय ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर अंचल क्षेत्र के 12 सार्वजनिक चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था कराई गई।इसको लेकर संदर्भित राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है।