The News15

इंद्री शहर में बंदरों के आंतक से लोग त्रस्त, नगरपालिका मस्त

Spread the love

इंद्री(सुनील शर्मा)
इंद्री शहर में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर कस्बा वासियों में रोष पनप रहा है । शहर मे बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि महिलाओं व बच्चों के साथ-साथ पुरूषों का भी घरों से बाहर गलियों मे निकलना मुश्किल हो रहा है । दिन भर बंदर घरो के बाहर गलियों में बैठे रहते हैं । कस्बे मे बंदर इतने खूंखार हो चुके है कि दर्जनों लोगों को काट भी चुके हैं । लेकिन नगरपालिका के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे । कस्बा वासियों का कहना है कि वे नगरपालिका से कई बार बंदर पकड़वाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है । कस्बा वासी पकंज, संजय, राहुल, रिषभ, राजेंद्र, विजय, जगजीत,रमन, देवेंद्र, हरपाल व रवि आदि का कहना है कि बंदरों के दिन भर गलियों में बैठे रहने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है । बंदरों के कारण अभिभावकों को खुद ही अपने बच्चों को स्कूल मे छोड़ कर और लेकर आना पड़ रहा है । शहरवासियों का कहना है कि बंदर झुंड मे आते है जो उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए है । रोषजदा लोगों का कहना है कि यदि नगर पालिका ने शीघ्र बंदर नहीं पकड़वाए तो वे कोई बड़ा आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे ।