The News15

दिल्ली के मोहन गार्डन में कई दिनों से जल बोर्ड के बदबूदार पानी से जनता परेशान

Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। उत्तम नगर के मोहन गार्डन में कई दिनों जल बोर्ड के बदबूदार पानी से पानी आ रहा है जिसके कारण लोग परेशान है। बता दे कि उत्तम नगर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई सही नहीं हो रही है जिसमें गंदे पानी आ रहे है जिसके कारण आम जनता परेशान है आनलाईन कंपलेन और मोहन गार्डन जलबोर्ड में शिकायत करने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

बता दे कि जल बोर्ड के सही से पानी और गंदगी के कारण आम जनता परेशान है पिछले 1 हप्ते से पानी सप्लाई का पूरा शेड्यूल बिगड़ चुका है जिसके कारण आम जनता परेशान और आप पार्टी आफिस से लेकर जल बोर्ड आफिस तक शिकायत हो चुकी उसके बाद भी उत्तम नगर के मोहन गार्डन के इन इलाकों में बुद्ध बाजार, गांधी चौक, पशुराम चौक, सनातन मंदिर रोड, जैन रोड आदि कई इलाकों में कई दिनों से गंदा और नाले जैसे बदबूदार पानी आ रहा है।

आम जनता का कहना है कि हफ्ते भर से जल बोर्ड के गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण लोग परेशान है जिससे लोगों परेशान है और जल बार्ड के अधिकारियों की शिकायते करते जा रहे है लेकिन अधिकारी मोहन गार्डन जल बोर्ड आफिस में कम मिलते है और मिलने के बाद भी कोई किसी भी आम जनता से बात सही से बाते और शिकायतों पर ध्यान नहीं देता है।