The News15

सीवरों की सफाई न होने से जनता बेहाल

Spread the love

सफाई कर्मी कर रहे हैं खानापूर्ति

 

नोएडा जनता फ्लैट पॉकेट 7 सेक्टर 82 में सीवरों की सफाई न होने के कारण अधिकांश सीवर ओवर फ्लो हो रहे हैं । संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना देने पर भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस कारण जनता परेशान हैं। बरसात का महीना होने के कारण कीणे मकौड़ों की भी भरमार हो गई है जिसके कारण अनेको बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है इसके बावजूद भी नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
हमारे नोएडा ब्यूरो प्रभारी देव मणि शुक्ल से बातचीत करते हुए

आर डब्लू ए के उपाध्यक्ष रवि राघव ने कहा है कि हमारी सोसाइटी में सीवरों की सफाई के लिए एक पत्र नोएडा अथॉरिटी में दिया हुआ है और जूनियर इंजीनियर जल विभाग राकेश कुमार को भी कई बार मौके पर बुलाकर दिखा दिया है लेकिन अभी तक कुछ भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है आर डब्लू ए के उपाध्यक्ष रवि राघव ने नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।
यदि सीवरों की सफाई जल्द से जल्द नहीं की जाती है तो हम लोग प्राधिकरण का घेराव करेंगे एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।