उत्तर प्रदेश रोडवेज में किराया वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि ३० पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की गई है। बसों में सवारी कंडक्टर से भिड़ती नजर आ रही हैं। दरअसल 25 पैसै वृद्धि से लोगों की जेबों सर भारी बोझ पड़ रहा है। अचानक इस किराया वृद्धि से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। वह बात दूसरी है कि बदलाव की बात करने वाले विपक्षी दल इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं। चाहे समाजवादी पार्टी हो या फिर बसपा दोनों ही मुख्य विपक्षी पार्टी विपक्ष में रहते हुए वातानुकूलित कमरों में बैठकर राजनीति कर रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने जो किराया वृद्धि की है उसके हिसाब से रोडवेज बसों में बढ़ाया हुआ किराया वसूला जाने लगा है। जो लोग मासिक पास के माध्यम से सफर रहे हैं उनसे भी बढ़ाया हुआ किराया वसूला जाएगा। उन्हें अपना मासिक पास रिन्यूअल करा दें। मेरठ के आरएम केके शर्मा ने बताया कि अब जो नए मासिक पास बनाए जाएंगे, उसमें यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा। ऐसे में जिनके पास के दो-तीन दिन शेष हेैं, उन्हें तो कोई दिक्कत नही है। अगर आपका मसिक पास बढ़े हुए किराए से एक-दो दिन पहले ही बना हुआ है तो आपको जल्द ही अपना मासिक पास रिन्यूअल कराना होगा।