The News15

वैशाली में पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल, गरीबों के थाली से गायब हुई रोटी-चावल

Spread the love

वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु।

वैशाली जिले के 16 प्रखंडों के पीडीएस दुकानदार पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर हैं, अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर। इस हड़ताल का समर्थन पटना में पीडीएस दुकानदार अम्बिका यादव ने किया, जो 20 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनके समर्थन में जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों ने हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे पीडीएस दुकानों पर ताले लटके हुए हैं।

सरकार की चुप्पी और उपभोक्ताओं की परेशानी:

12 दिनों से हड़ताल चलने के बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस हड़ताल के कारण गरीब उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोरौल प्रखंड के फेयर प्राइस डीलर संघ के अध्यक्ष रामाधार सिंह ने बताया कि यह “आर-पार की लड़ाई” है। उन्होंने कहा कि अम्बिका यादव की हालत नाजुक हो गई है, फिर भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही।

गरीब परिवारों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न:

पीडीएस दुकानों पर ताले लटकने के कारण रोटी-चावल गायब हो गए हैं। माझी, सुकन माझी, राजकिशोर महतो जैसे गरीब परिवारों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। वे रोज़ पीडीएस दुकानों पर जाते हैं, लेकिन उन्हें बताया जाता है कि हड़ताल चल रही है और एसएफसी से खाद्यान्न उठाव नहीं हुआ है।

एसएफसी गोदाम प्रबंधक के अनुसार, 1 जनवरी से कोई डीलर खाद्यान्न का उठाव नहीं कर रहा है, जिसके कारण गरीब परिवारों को दिक्कत हो रही है।