The News15

हल्दौर में आयोजित बैठक में पीडीए पर चर्चा

Spread the love

द न्यूज फिफ्टीन/मौ० याकूब
बिजनौर। हल्दौर के एक बैंकट हाल में आयोजित बैठक में पीडीए पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन का पदाधिकारीयों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रदेश में पी डी ए वर्ग को न्याय दिलाने, उनको उनके अधिकार दिलाने के लिए अखिलेश यादव के निर्देश पर घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि बाबा साहब के संविधान का सन्देश जन जन तक पहुंचाया जा सके। बाबा साहब के संविधान ने सभी को बराबरी सम्मान दिया है। घर घर ये सन्देश पहुंचाकर आगामी 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। पीडीए चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर कस्सार ने की एंव संचालन प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू ने किया। जिसमें मुख्यरूप से वरिष्ठ नेता डा० रहमान, ठा योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह चमार, चौ० दिनेश, प्रमोद भोले, डॉ इरफ़ान मलिक, कौशल धोबी, हाजी नवेद कुरैशी, वीरेंद्र चौहान, टेक बहादुर, कायम जैदी, पीतम सिंह, अफजाल अहमद, पीतम सिंह, घनश्याम सिंह, नाजिम सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।