पटना स्थित रामभक्त हनुमान का है विशाल मंदिर जहाँ हनुमान जी की है दो दो मूर्तियाँ… जो भी यहाँ आता है खाली हाथ नहीं जाता… यहाँ आने वाले श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी होती है… यह मंदिर विशालकाय है और इसी मंदिर से राम मंदिर अयोध्या के लिए साक्ष्य गए थे जिसके बाद कोर्ट ने राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था…