Site icon The News15

Patna Municipal Election | Patna मेयर प्रत्याशी विनीता कुमारी ने किया पटना को चकाचक करने का वादा |

पटना नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तमाम प्रत्याशी अब मैदान पर उतर चुके हैं ऐसे में पटना मेयर की प्रत्याशी विनीता कुमारी भी अपना जोर लगा चुकी है विनीता कुमारी ने कहा कि जैसे ही वह मेयर बनती है सबसे पहले पटना को देश का पहला साफ सुथरा शहर बनाकर ही दम लेगी द न्यूज़ 15 से बात करते हुए विनीता कुमारी और उनके पति राजेश कुमार उर्फ डब्ल्यू श्रीवास्तव ने खास बातचीत की

Exit mobile version