The News15

बिहार से पहली बार दिल्ली गया पटना के कारोबारी का बेटा, जाते ही हुआ ‘गायब’

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

 परिवार को अनहोनी का डर

दीपक कुमार तिवारी
पटना/नई दिल्ली। बिहार के पटना में एक कारोबारी का बेटा पहली बार दिल्ली आते ही संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिवार किडनैपिंग या हत्या की आशंका जताते हुए पटना से दिल्ली पहुंचा। करीब एक हफ्ते से दिल्ली के संभावित ठिकानों पर खोज रहा है। मंगोलपुरी थाने में कंप्लेंट देकर पुलिस से मामले की गुत्थी को सुलझाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3) (किसी को जबरदस्ती अगवा कर किसी गुप्त जगह पर बंदी बनाकर रखना) के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। आधी रात को करीब 1 बजे एक सीसीटीवी फुटेज में लापता लड़के के पास एक ट्रक दिखाई देता है। ट्रक के जाते ही लड़का भी गायब है। पुलिस की टीमें सभी पहलुओं पर तहकीकात कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, लापता लड़के का नाम पंकज है। उसके छोटे भाई चंदन ने बयान दिया कि वह मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं। पिता नगेंद्र राय बिजनेसमैन हैं, 6 ट्रक हैं जो पटना में चलते हैं। गांव में खेती है। चंदन ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई पंकज के साथ में तीन लड़के और एक लड़की दिल्ली के लिए घर से निकले थे।
आरोप है कि इन सभी को गांव का एक युवक जो पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रहा है, वो जॉब के नाम पर बुलाकर लाया था। मां-पिता के मना करने पर भी पंकज इनके बहकावे में 4 अगस्त को दिल्ली आ गया। 5 अगस्त को मंगोलपुरी स्थित एक कंपनी से लौटकर रात में करीब 9 बजे अपनी पत्नी से पंकज ने फोन पर बात की। फिर खाना खाने के बाद बात करने को कहा। उसके बाद फोन नहीं आया।
6 तारीख की सुबह मां ने फोन किया। गांव से आए लड़कों में से एक ने फोन उठाया, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाया। चंदन का दावा है कि मां के पूछने पर उस लड़के ने कहा कि पिस्तौल दिखाकर पंकज को कोई अगवा कर ले गया है। पंकज के साथ आई लड़की ने बताया कि उसकी चप्पल, मोबाइल, बैग सब यहीं पर पड़े हैं। इसके बाद परिवार को अनहोनी की आशंका हुई।
7 अगस्त को परिजन दिल्ली पहुंचे। खोजबीन के बाद परिजनों ने मंगोलपुरी थाने में शिकायत दी। परिजनों ने साथ आई उस लड़की की मां पर शक जताया है। क्योंकि पंकज का उस लड़की की मां से निजी संपर्क था। परिजनों को शक है पंकज का अपहरण कर हत्या की गई है। तीन दिन पहले मंगोलपुरी पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।