करैला गांव में पासवान समाज की बैठक

-उपेंद्र पासवान बने बंदरा प्रखंड अध्यक्ष
-समाज के लोगों ने रखे विचार

बंदरा। प्रखंड के बड़गांव पंचायत स्थित करैला गांव में पासवान समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र पासवान ने की। बैठक में समाज के उत्थान, शिक्षा, आर्थिक स्थिति और संगठन को मजबूत करने पर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में जिले के 16 प्रखंडों में पासवान समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बंदरा प्रखंड से हजारों लोग शामिल होंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से उपेंद्र पासवान को बंदरा प्रखंड अध्यक्ष चुना गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, जिला महासचिव धनेश्वर पासवान समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें अजय पासवान (मरवन), राजू पासवान (मुशहरी), विद्यानंद पासवान (गायघाट), रामप्रवेश पासवान (कटरा), अवधेश पासवान (सकरा), मोहन पासवान (मुरौल) आदि शामिल थे।

इसके अलावा अवधेश पासवान, जयकिशन पासवान, अच्छेवर पासवान, उमेश पासवान, रिंकू देवी, कुसुम कुमारी समेत सैकड़ों लोगों ने बैठक में भाग लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *