भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान जनसभा में उनके प्रशंसकों का अलग ही जोश देखने को मिला। पूरा सिल्क सिटी मोदीमय नजर आया। कटिहार के मनोज चौधरी नामक प्रशंसक ने अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी बाइक को पूरी तरह भगवा रंग में रंग दिया और उस पर मोदी समर्थक स्लोगन लिखवाए। इस अंदाज में सभा स्थल पहुंचकर उन्होंने मोदी प्रेम का अलग ही उदाहरण पेश किया। उनकी यह दीवानगी वहां मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई।