शाहिद के वलीमे में सामाजिक लोगों की शिरकत

द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। नगर के मौहल्ला वलीपूरा निवासी मौ० जलील इदरीसी के बेटे शाहिद अहमद का निकाह रायपुर के ग्राम समसपुर निवासी मतलूब अहमद की बेटी सना परवीन से बुधवार को सुन्नत व सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। ब्रहस्पतिवार को नगर के एक बैंकट हाल में शाहिद के वलीमा का एहतमाम किया गया।जिस में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर दूल्हा-दुल्हन को नेक दुआओंं से नवाज़ा। इस अवसर पर चेयरमैन अब्दुल मन्नान, वरिष्ठ समाज सेवी साईम राजा, वरिष्ठ नेता शाहिद अली खान, फ़ेलसुफ़ ज़मा खान, मौ० शादान, मुकर्रम अली ठेकेदार, डॉक्टर तौहीद अहमद साबरी, हुमायूं खान, अज़ीम खान, युवा पत्रकार रोहिल खान, पत्रकार मुसैब सिद्दीक़ी, नौशाद खान, नवेद खान आदि ने वलीमे में खूसुसी शिरकत की। दावत में आये मेहमानों का दूल्हे के भाई साबिर व दोस्त फय्याज़ खान उर्फ लालू ने गर्म जोशी से स्वागत किया। सभी का शुक्रिया किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *