विद्यार्थियों को अपना कैरियर बनाने में पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी भागीदारी जरूरी : गरिमा

0
8
Spread the love

एमजेके कॉलेज में 15 वर्षों के अंतराल पर आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का महापौर ने किया उद्घाटन, महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय को बताया बेतिया के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर

पश्चिम चंपारण/बेतिया,जितेंद्र कुमार। आगामी 21 दिसंबर तक चलने वाली एमजेके कॉलेज की वार्षिक खेलकूद सह योगदान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आरंभ की गई.आयोजन की मुख्य अतिथि महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि पूरे 15 वर्षों के अंतराल पर यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अपने उद्घाटन भाषण में महापौर ने कहा कि आप विद्यार्थियों को अपना बेहतर कैरियर बनाने में अच्छी पढ़ाई के साथ खेल कूद और अन्यान्य विधाओं में भी भागीदारी जरूरी है क्योंकि आज के दौर में हर क्षेत्र की तरक्की का आंकलन ग्लोबल रूप में किया जा रहा है। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अपना यह महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय को बताया हमारे बेतिया नगर निगम के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। मैं इसकी तरक्की और इसके सहयोग के लिए सर्वथा तत्पर रही हूं और आजीवन रहूंगी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि अपने महाविद्यालय में संचालित विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन काउंटर आगे चल कर महारानी जानकी कुंवर विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हो जाय। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी और संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार चंदेल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here