पूर्णिया में पप्पू यादव का सियासी वार

 प्रशांत किशोर, तेजस्वी और ‘हिंद सेना’ पर तीखा हमला

 एनडीए को हराने का दिया मंत्र

दीपक कुमार तिवारी। पटना/पूर्णिया।

चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई राजनीतिक चेहरों पर करारा हमला बोला और विपक्ष की एकजुटता को ही बीजेपी-एनडीए को हराने का मूल मंत्र बताया।

सबसे पहले उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि “काले धन और घमंड के बावजूद वे पटना में 5000 लोगों की भीड़ नहीं जुटा सके।” उन्होंने दावा किया कि पटना डीएम ने उनकी रैली को लेकर किए गए ट्रैफिक जाम के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। ‘हिंद सेना’ के गठन पर शिवदीप लांडे को घेरते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “जो व्यक्ति महाराष्ट्र का रहने वाला है, वह बिहार में पार्टी बना रहा है, जबकि आईजी पद की जिम्मेदारी तक ढंग से नहीं निभा सका।” उन्होंने उन पर भूमि दलाली में शामिल होने का भी आरोप लगाया। प्रशांत किशोर को लेकर एक तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “जो बाप का नहीं हुआ, वो किसी का क्या होगा?” उन्होंने याद दिलाया कि प्रशांत किशोर ने कभी नीतीश कुमार को ‘बाप’ कहा था और आज वही उनके राजनीतिक श्राद्ध करवा रहे हैं।

एनडीए में मुख्यमंत्री पद की होड़ पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “गिरिराज सिंह, मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, संजय झा और दिलीप जायसवाल जैसे 40 नेता सीएम बनने के लिए कतार में हैं। कोई नया भी बन सकता है।” तेजस्वी यादव के सीएम दावेदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, “मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह मुद्दा नहीं है। मुद्दा है एनडीए को हराना। इसका फैसला राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, माले और लालू यादव करेंगे।” सचिन पायलट के हालिया बयान का हवाला देते हुए पप्पू यादव ने तेजस्वी को संयम और विनम्रता बरतने की नसीहत दी और कहा कि “गठबंधन और कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराया नहीं जा सकता।” पप्पू यादव के तीखे तेवरों और बेबाक बयानों से स्पष्ट है कि वे आगामी चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं, और विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *