The News15

पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव 4 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

Spread the love

पटना। कांग्रस नेता पप्पू यादव 4 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा से नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोगों का अपमान करने वाले की जमानत जब्त हो जाएगी।

इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात भी कही है कि “अगले 24 दिन 24 घंटे… जुट जाएं मैदान में… पूर्णिया के सम्मान में… जीतेंगे 24 का चुनाव”।
पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं। उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें।
पूर्णिया में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी , जिसके लिए 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है।