Panjab News : एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, कहीं यह दूसरा बुराड़ी कांड तो नहीं ?

अंबाला शहर से सटे गांव बलाना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पहले अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतारा और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय संगत सिंह, उनकी पत्नी महदिंर कोैर, उनके बेटे सुखविंदर सिंह, सुखविंदर की पत्नी प्रमिला और दो पोतियों के तोैर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार सुखविंदर सिंह यमुनानगर की दो पहिया कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार सुबह जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो परिवार को बेसुध देखकर घबरा गये। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अंबाला शहर के ट्रामा सेंटर की मोर्चरी में रखवा दिया। फोरंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उसमें लाखों के लेनदेन का जिक्र है। वहीं एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *