Jharkhand में टाले जा रहे हैं Panchayat chunav, Covid के नाम पर 2016 से नहीं हुए चुनाव | The News15

Jharkhand: ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री Alamgir Alam ने कहा है कि राज्य में जल्द ही Panchayat Chunav कराये जायेंगे़ राज्य को पहले ही बहुत घाटा हुआ है़ राज्य को नुकसान हो रहा है, ऐसी स्थिति में चुनाव कराना जरूरी है़ गांवों का विकास बाधित हो रहा है़ मंत्री ने कहा कि Supreme Court के फैसले का सरकार अध्ययन कर रही है़ SC कोर्ट ने अपने फैसले में दो विकल्प दिये है़ं चुनाव कैसे हो, इसको लेकर सरकार मंथन कर रही है 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *