सेना के कड़े एक्शन के आगे पाकिस्तान ने तीन दिनों में घुटने टेके : योगेंद्र राणा

असंध विधानसभा में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का भव्य आयोजन

करनाल, (विसु)। जिला की असंध विधानसभा में असंध विधायक योगेंद्र राणा के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन किया गया। यह भव्य यात्रा जुंडला अनाज मंडी से आरंभ होकर प्रजापत धर्मशाला तक निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता का उत्सव मनाना और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना था।
इस तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के अनेक गांवों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर हाथ में तिरंगा और हर चेहरे पर देशभक्ति की झलक देखने को मिली। यात्रा ने पूरे क्षेत्र में ऊर्जा और गौरव का संचार किया।
यह यात्रा भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान को समर्पित रही, जिसने देश के लिए सर्वोच्च त्याग देने वाले सैनिकों को नमन किया।
यात्रा के दौरान विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि देश के कुशल नेतृत्व और सेना के कड़े एक्शन से पाकिस्तान तीन दिन के भीतर ही घुटनों पर आ गया। देश की सेना ने आतंकवादियों की मांद में घुसकर उनके ठिकानों को तबाह करने का काम किया है। विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि जब भी वक्त आया है तो देश की जनता ने एकजुट होकर दुश्मन को अपनी ताकत दिखाने का काम किया है। उन्होंने वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों के शौर्य की सराहना की। कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने कड़ा कदम उठाया है। भारत अब आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद तथा उनके समर्थकों के लिए भी इस आपरेशन के माध्यम से साफ संदेश दे दिया गया है कि आतंकी कार्रवाई का जवाब किसी भी कीमत पर दिया जाएगा। इस मौके पर करनाल जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने इस आयोजन को राष्ट्र सेवा और जनजागरण का माध्यम बताते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएं समाज में देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करती हैं।
उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए उपस्थित असंध विधानसभा के सभी ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर करनाल जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रवीण लाठर के अतिरिक्त असंध नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता अरड़ाना, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, बल्ला मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, जलमाना मंडल अध्यक्ष विजय राणा, जुंडला मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राणा, नरेंद्र नरवाल, राम अवतार जिंदल, महेंद्र मास्टर, महिला मोर्चा की सुमन नरवाल, परवीन कुमारी, नीलम जलमाना,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता बृज टक्कर, सज्जन अत्री, सतपाल जैन, प्रेम कंबोज सहित असंध विधानसभा के चारों मंडलों के सभी ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • Related Posts

    पुलिस की बहादुरी पर नोएडा व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन ने किया सम्मान *

    बीते दिनों नोएडा के सैक्टर-56 स्थित टी-प्वाइंट (मदर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    5000 करोड़ के फ्रॉड का आरोप  

    • By TN15
    • May 17, 2025
    5000 करोड़ के फ्रॉड का आरोप  

    पुलिस की बहादुरी पर नोएडा व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन ने किया सम्मान *

    • By TN15
    • May 17, 2025
    पुलिस की बहादुरी पर नोएडा व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन ने किया सम्मान *

    भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सौंपा ज्ञापन

    • By TN15
    • May 17, 2025
    भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सौंपा ज्ञापन

    मां गायत्री एजुकेशन सर्विस का उद्घाटन मदनमोहन तिवारी, गायत्री देवी, समीक्षा शर्मा के द्वारा फीता काट कर किया गया

    • By TN15
    • May 17, 2025
    मां गायत्री एजुकेशन सर्विस का उद्घाटन मदनमोहन तिवारी, गायत्री देवी, समीक्षा शर्मा के द्वारा फीता काट कर किया गया

    सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न

    • By TN15
    • May 17, 2025
    सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न

    वाह। टिम कुक हैं सच्चे लीडर!

    • By TN15
    • May 17, 2025
    वाह। टिम कुक हैं सच्चे लीडर!