Pakistan: डिफेंस मिनिस्टर Khawaja Asif ने कहा ‘हमने आतंक का बीज बोया’

Pak Defense Minister Khawaja Asif

Pakistan: पेशावर में 30 जनवरी को हुए आत्मघाती बलास्ट ने पाकिस्तान को दहला दिया । इस ब्लास्ट में करीब 100 लोगों की जान गई, वहीं 200 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए । ये आंकडा अपने आप में ही डराने वाला है । ब्लास्ट पर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने आतंकवाद का बीज बोया है । इसके साथ-साथ उन्होंने भारत और इज़राइल की तारीफ की ।

Khawaja Asif ने क्या कहा ?

इस suicide attack पर ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा कि भारत या इजराइल में नमाज के दौरान नमाजियों पर हमला नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान में नमाजियों के बीच बैठे एक हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। पाकिस्तान के चर्चित अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री आसिफ ने कहा- हमने आतंकवाद का बीज बोया है। इसके खिलाफ अब मिलकर लड़ना होगा। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान सुधर जाए। उन्होंने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का समय आ गया है, अब पाकिस्तान को सुधारने की जरूरत है ।

पाकिस्तान में मस्जिद में ब्लास्ट

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस लाइन इलाके के नज़दीक मस्जिद में आत्मघाती ब्लास्ट , दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ । ब्लास्ट उस वक्त हुआ, जब नमाजी जुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे। तभी अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे। सभी घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । 30 जनवरी को हुए ब्लास्ट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने जिम्मेदारी ली है । बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा राज्य में TTP का खासा दबदबा है और पिछले दिनों इसी संगठन ने हमले की धमकी भी दी थी।

ये भी पढ़ें: Budget 2023: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ मंहगा, मध्यम वर्ग को कितनी मिली राहत

हमलावर का कटा सिर बरामद हुआ

पेशावर की मस्जिद में हुए धमाके में जांच एजेंसियों को अभी तक हमले से जुड़ा कोई अहम सुराग नहीं मिला है. हालांकि, कैपिटल सिटी के पुलिस ऑफिसर पेशावर मोहम्मद एजाज खान ने दावा किया है कि यह एक आत्मघाती हमला था और हमलावर का कटा हुआ सिर घटनास्थल से बरामद हो चुका है. जांच एजेंसियों का दावा है कि ये सिर फिदायीन हमलावर का है, जो नमाजियों के साथ अगली ही कतार में खड़ा था ।

ब्लास्ट की भारत ने की निंदा

पाकिस्तान में हुए ब्लास्ट की निंदा भारत ने भी कि थी । भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने 31 जनवरी को ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा- भारत पेशावर में हुए फिदायीन हमले की कड़ी निंदा करता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *